भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाठी का नया पाठ / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हिंसा की कई शक्लें हैं
जिनमें से एक बहुत लोकप्रिय शक्ल है :
गाँधी जी की वह तस्वीर
जिसमें वह लाठी लिए चल रहे हैं बेधड़क
क्या लाठी लेकर चलने से छोटी पड़ जाती है सड़क
लाठी का यह कौन सा संस्करण है
जो किसान-मज़दूरों के बजाय राजनेता के काम आता है
लाठी का यह कौन सा संस्करण है
आजकल नेता जिसके शरण हैं
अहिंसा का यह कौन सा पाठ है
जो लाठी के बिना पूरा नहीं होता