भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लायक़े-दीद वो नज़ारा था / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


लायक़े-दीद वो नज़ारा था
लाख नेज़े थे सर हमारा था

बादबाँ से उलझ गया लंगर
और दो हाथ पर किनारा था

अब नमक़ तक नहीं है ज़ख़्मों पर
दोस्तों से बड़ा सहारा था

शुक्रिया रेशमी दिलासे का
तीर तो आपने भी मारा था

दोस्तो! बात दस्तरस की थी
एक जुगनू था इक सितारा था

आज आँधी-सी क्यों बदन में है?
ग़ालिबन आपने पुकारा था