भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिख के पत्थर पर मुझे कल शाम आवारा हवा / तलअत इरफ़ानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



लिख के पत्थर पर मुझे कल शाम आवारा हवा
दे गयी तुम को हज़ारों नाम आवारा हवा।


अब कोई खिड़की हमारे शहर में खुलती नही,
है बहुत इस शहर में बदनाम आवारा हवा।


सिर्फ़ कागज़ ही नहीं पत्थर भी उडते हैं यहाँ,
कोई जब लता है ज़ेरे दाम आवारा हवा।


क्या कहें जंगल में कितने पेड़ नंगे हो गए,
थक थका कर सो गयी जब शाम आवारा हवा।

खाक़ से खुर्शीद तक जो कुछ कहीं भी देखिये,
बस के है हर चीज़ का अंजाम आवारा हवा।

चूम कर सब के लबों को दे गयीं तश्ना लबीं,
ले गयी रिन्दों के सरे जाम आवारा हवा।

देखना अब के हमारे शहर से गुज़री अगर,
कर न पायेगी कहीं आराम आवारा हवा।

फिर ख़राबे में भटकने पर है आमादा हयात,
फिर मुझे रोके है ज़ेरे- बाम आवारा हवा।

आज तलअत फिर हम उसको ढूँढने निकले तो हैं,
देखिये देती है क्या इनआम आवारा हवा।