भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोग कहते हैं मिरा वक़्त नहीं आएगा / रवि सिन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोग कहते हैं मिरा वक़्त नहीं आएगा
और ये भी कि मिरा दौर गुज़र जाएगा

मुन्तज़िर कौन नहीं है किसी मुस्तक़बिल का
मेरे ख़्वाबों पे मगर दोष धरा जाएगा

किसके कहने के मुताबिक़ है चलन दुनिया का
हर पयम्बर यहाँ नाकाम ही कहलाएगा

बस मुहब्बत के सहारे ही चले आए थे
अब ये सुनते हैं ये दावा हमें मरवाएगा

जंग ये है कि जगाना है ज़माने का ज़मीर
कोइ मक़्तूल ही क़ातिल को हरा पाएगा

गो त'आरुफ़ से तो इनकार करेंगी नस्लें
बे-तख़ल्लुस मगर दीवान पढ़ा जाएगा