भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वदन्त गोरष राई परसि ले केदारं / गोरखनाथ
Kavita Kosh से
वदन्त गोरष राई परसि ले केदारं
पांणी पीओ पूता त्रभुवन सारं ।
ऊँचे-ऊँचे परवत विषम के घाट
तिहाँ गोरषनाथ कै लिया सेबाट ।
काली गंगा, धौली गंगा झिलमिल दीसै
काऊरू का पांणी पुनि र गिर पई सै ।
अरधे जोगेस्वर उरधे केदारं
भोला लोक न जाने मोष दुवारं ।
आदिनाथ नाती म्छीन्द्र्नाथ पूता
काया केदार साधीले गोरष अवधूता ।