भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्जित चीजों की दुनिया / नाज़िम हिक़मत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घुटनों-घुटनों बर्फ़ वाली एक रात को
शुरूआत हुई थी मेरे इस अभियान की —
खाने की मेज़ से खींचकर,
पुलिस की गाड़ी में लादा जाना,
फिर रेलगाड़ी से रवाना करके
एक कोठरी में बन्द कर दिया जाना.
उसका नौवाँ साल बीता है तीन दिन पहले।

बरामदे में स्ट्रेचर पर पीठ के बल लेटा एक आदमी
मर रहा है मुँह बाए हुए,
क़ैद के लम्बे समय का दुख है उसके चेहरे पर।


दुखद और सम्पूर्ण अकेलेपन को
याद करता हूँ मैं,
अकेलापन जैसे किसी पागल या मृतक का :
शुरूआत में, एक बन्द दरवाज़े की
छिहत्तर दिनों की मौन अदावत,
फिर सात हफ़्तों तक एक जहाज़ के पेंदे में।
फिर भी मैनें हार नहीं मानी थी :
मेरा सर
मेरे पक्ष में खड़ा एक दूसरा इनसान था।

चाहे जितनी बार वे कतारबद्ध खड़े हुए हों मेरे सामने,
मैं उनमें से ज़्यादातर के चेहरे भूल गया हूँ
मुझे याद है तो सिर्फ़ एक लम्बी नुकीली नाक.
जब मुझे सज़ा सुनाई जा रही थी, उन्हें एक ही चिन्ता थी :
          कि रोबदार दिखें वे।
          मगर वे ऐसा दिखे नहीं।
वे इनसानों की बजाए चीज़ों की तरह नज़र आ रहे थे :
दीवार घड़ियों की तरह, मूर्ख
व घमण्डी,
और हथकड़ियों-बेड़ियों की तरह उदास और दयनीय.
जैसे बिना मकानों और सड़कों के कोई शहर.
ढेर सारी उम्मीद और ढेर सारा दुख.
फ़ासले बहुत कम.
चौपाया प्राणियों में सिर्फ़ बिल्लियाँ।

मैं वर्जित चीज़ों की दुनिया में रहता हूँ !
जहाँ वर्जित है :
          अपनी महबूबा के गालों को सूँघना।
जहाँ वर्जित है :
          अपने बच्चों के साथ एक ही मेज़ पर बैठकर भोजन करना।
जहाँ वर्जित है :
          बीच में सींखचों या किसी चौकीदार के बिना
          अपने भाई या माँ से बात करना।
जहाँ वर्जित है :
          अपनी लिखी किसी चिट्ठी को चिपकाना
          या चिपकाई हुई किसी चिट्ठी को पाना।
जहाँ वर्जित है :
          सोने जाते समय बत्ती बुझाना।
जहाँ वर्जित है :
          चौपड़ खेलना।
और ऐसा नहीं है कि यह वर्जित नहीं है,
          मगर जो आप छिपा सकते हैं अपने दिल में या जो आपके हाथ में है
          वह है प्यार करना, सोचना और समझना।

बरामदे में स्ट्रेचर पर पड़े आदमी की मौत हो गई।
वे उसे ले गए कहीं।
अब न तो कोई उम्मीद और न ही कोई दुख,
          न रोटी, न पानी,
          न आज़ादी, न क़ैद,
          न स्त्रियों की हसरत, न चौकीदार, न खटमल,
          और कोई बिल्ली भी नहीं बैठकर उसे ताकते रहने के लिए.
                  वह धन्धा तो अब खलास, ख़तम।

मगर मेरा काम तो अभी जारी है :
मेरा सर जारी रखे है प्यार करना, सोचना और समझना,
मेरा नपुंसक क्रोध खाता ही जा रहा है मुझे,
और सुबह से ही टीस रहा है मेरा कलेजा...
                                                                20 जनवरी 1946

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल