भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह क्या करे लेकिन / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
खिलाता है हरे पल्लव
सूखे पत्तों को लेकिन
गला देता है—
प्यार है, मृत्यु भी है जल
किसी के लिए
पत्ता वह क्या करे लेकिन
जो जल की कामना में
सूख जाता है ।
—
16 अप्रैल, 2009