भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह तो प्रवासी है / तुलसी पिल्लई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह ईर्ष्या क्यों?
वह तो प्रवासी है
उसका ठौर-ठिकाना
कहीं ओर
तुझको
उसके शहर
न जाना
फिर यह कौनसी उलझन?
उसको देखकर
क्यों व्यथित मन?
न वह
मेरी प्रतिस्पर्धा में खड़ा
फिर राह में
क्यों बाधा समझूँ?
फिर यह ईर्ष्या क्यों?
वह तो प्रवासी है।