भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वही है / अशोक वाजपेयी
Kavita Kosh से
वही है
और कौन हो सकता है-
प्रार्थना के पहले शब्द की तरह पवित्र,
हरी पत्ती के कम्पन की तरह ताज़ा,
अज्ञातनाम चिड़िया की तरह रंगारंग,
इस एकान्त की तरह उद्दात,
हलकी ठंड में गरमाहट की तरह काम्य -
वही है
और कौन हो सकता है?