Last modified on 24 नवम्बर 2014, at 21:41

वालिद साहब की याद में / राशिद जमाल

ये तो सदियों का क़िस्सा था
यहाँ तो एक बड़ा सा पेड़ हुआ करता था
जलती, तपती, भुनती और सुलगती रूत में
इस के नीचे
यहीं कहीं पर
एक जज़ीरा सा आबाद रहा करता था
ख़ुनुक-ख़ुनुक साए में
हँसते गाते, मुस्काते लोगों की
इक बस्ती थी
यहाँ तो एक बड़ा सा पेड़ हुआ करता था
यही धूप
जो आज यहाँ पर चीख़ रही है
पल भर सुस्ता लेने को तरसा करती थी
ये तो सदियों का क़िस्सा था
यहाँ तो एक बड़ा सा पेड़ हुआ करता था