भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विडम्बना - 2 / नीता पोरवाल
Kavita Kosh से
गुजर जाएगा एक और दिन
छोड़ जाएगा
क्षत विक्षत अपने अनगिनत अवशेष
अपने होने की असह्य पीड़ा ढोता
कटोरे भर पानी में
छटपटाता सोन मछरी सा
गुजर ही जायेगा एक और दिन
सिर्फ़ सभ्य हुआ हैं इंसान
सुसंस्कृत नहीं
किसी जादुई दुनिया की तलाश में भटकते
अपने दिमाग के हर फितूर का इलाज़
बहुत होशियारी और सहूलियत से ढूँढते
किसी उजले दिनों की आस करते
गुजर ही जायेगा एक और दिन
अपनों में अजनबियों सा
तो परदेसियों में अपनापन तलाशते
अकेलेपन से विक्षिप्त
अपनी त्वचा के नीचे
अनगिनत छिपकलियों की सरसराहट महसूसते
बेतरतीब गिरहें खोलते सुलझाते
किसी तरह गुजर ही जायेगा एक और दिन