भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विडम्बना / कल्पना सिंह-चिटनिस
Kavita Kosh से
ये फुटपाथों पर सोनेवाले
सड़कों की ख़ाक छानते
चिथड़ों में लिपटे भूखे बच्चे
कूड़े में अपना भविष्य ढूंढते
लड़ते हैं शीशे के उन टुकड़ों के लिए
जिसमे अपना चेहरा विकृत नज़र आने पर
आलिशान इमारतों में रहने वाले घबराकर
कूड़ेदानों में फ़ेंक देते हैं।
पर उन्हीं शीशे के टुकड़ों को पाकर
इन बच्चों का चेहरा
किस कदर खिल उठता है!
यह कैसी विडम्बना?