भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विरोध / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समय के घटते बढते क्रम में
मैं जहाँ हूँ,
वहीं से
एक लकीर खींचती हूँ
इस पार या उस पार।

जीवन की इस सटीक हिस्सेदारी में
मैं अभी से
अपना जायज हिस्सा ले,
जीना शुरू करती हूँ
कल, परसों, नरसों से नहीं
आज से
अभी से।

जहाँ मैं खड़ी हूँ
यात्रा आरम्भ करती हूँ,
वहीं से
जीवन के पक्ष में,
मृत्यु के विरोध में।

समय आ गया है,
इस शाश्वतता का
कुछ तो विरोध हो।