भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विस्मय / रोज़ा आउसलेण्डर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी ख़ुशी के बाद
साँस लेती है उदासी

उदासी के पीछे
खड़ा है मेरा विस्मय

ख़ुशी और उदासी से परे
और सबसे परे
वह था
वह है और
और रहेगा (उसका अस्तित्व) ...

मूल जर्मन भाषा से प्रतिभा उपाध्याय द्वारा अनूदित