भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विस्मृत और मृत मील के पत्थर / महेश सन्तोषी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मेरे प्यार के सफ़र की
मील का आखि़री पत्थर,
पर पहली पावस-सी तरल हो,
धूप सी सहज हो, सरल हो,

अस्ताचल पर जला अनायास एक ऐसा दिया हो,
जिसने बीता सारा जीवन-पथ रोशनी से भर दिया हो,
प्यार का प्रकाश वहाँ तक फैला होता है
जहाँ तक ज़िन्दगी एक बार फिर शुरू हुई हो,

अन्तहीन अँधेरों के पहले
मेरी ज़िन्दगी के आख़िरी क्षितिजों को,
तुमने दृश्य और अदृश्य रोशनियों को,
बाँध तो दिया है
वरना वक्त के अँधेरों में डूबे हुए
उम्र के विस्मृत और मृत
मील के पत्थरों मंे क्या रखा है!