भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे-1 / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे सिर्फ खाते हैं
बिना इस बात की
चिंता किए
की रोटियाँ
किसके हिस्से की हैं
कहाँ से आ रही हैं
और हरी सब्जियाँ
उगाने वाले
क्यों सूख रहे हैं।