भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे औरतें / शेखर सिंह मंगलम
Kavita Kosh से
मैं उन औरतों के प्रति
संवेदना रखता हूँ
जिन्हें मर्दों ने
दम भर मारा-पीटा किन्तु
मैं उन मर्दों को घृणा नहीं करता।
मेरी संवेदना और घृणा के मध्य
वे औरतें हैं
जिन्होंने मर्यादा और
संस्कार के फूल को मसला।
अधिकतर बूढ़ी औरतें
जो कोसती हैं
अपनी-अपनी बहुओं को जबकि
ब्याह के ससुराल जाने के बाद
वे औरतें पर्यायवाची रही
अपनी-अपनी अमर्यादित बहुओं की..
मैं उन नवयौवना बहुओं और
उनकी सासों के प्रति
संवेदना इसलिये रखता हूँ कि
उनका इलाज लात-घूसा कतई नहीं था बल्कि
उनका इलाज वे स्वयं हैं एक दूसरे के लिए।