भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे हिमालय से भी बड़े / रमा द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ तो प्रहरी से खड़े हैं ये हिमालय हैं बड़े।
जो देश की रक्षा में अर्पित, वे हिमालय से भी बड़े॥

शब्द गा सकते नहीं,तेरे जीवन की कहानी,
देश के हित झोंक दी है, तूने पूरी ज़िन्दगानी,
देश का जन-जन ऋणी है, छाँव में जो तेरी पले।
जो देश की रक्षा में अर्पित वे हिमालय से भी बड़े॥

तुझसे ही तो यहाँ की हर कली मुस्कायेगी,
तेरे बिन तो यहाँ की हर गली सो जायेगी,
तुम नहीं तो हम नहीं, तुम हर दुआओं से बड़े।
जो देश की रक्षा में अर्पित, वे हिमालय से भी बड़े॥

जल-थल-नभ में तेरा रुतबा, अरु तेरी ही शान है,
तुझसे अपनी आबरू है, अरु तुम्हीं से आन है,
तुम समन्दर अरु धरा, आकाश से भी तुम बड़े।
जो देश की रक्षा में अर्पित वे हिमालय से भी बड़े॥

यूँ तो प्यारा झंडा हमारा,झुकता नहीं है यह कभी,
पर तेरे सम्मान में झुक जाता है यह हर कहीं,
करते नमन, शत-शत नमन, हर साँस में तू ही चले।
जो देश की रक्षा में अर्पित, वे हिमालय से भी बड़े॥