भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वेबसी के उम्र भर बिस्तर मिले / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
बेबसी के उम्र भर बिस्तर मिले ।
ग़म के तकिए दर्द के चादर मिले ।
जिस तरफ़ डाली ज़माने में नज़र,
मुस्कराते ज़ुल्म के मंज़र मिले ।
हो गए हैं दिल अचानक गुम कहीं,
जिस्म में बैठे हुए पत्थर मिले ।
कोठियों में पल रहीं हैं नफ़रतें,
प्यार के कुनवे हमें बेघर मिले ।
जब से आया हूँ मुहब्बत के हुज़ूर,
मेरी ग़ज़लों को नए तेवर मिले ।
उम्र भर लफ़्ज़ों की जब बोई फ़सल,
तब कहीं जाकर सुगम गौहर मिले ।
16-02-2015