भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो चमन की हवाओं जैसा है / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
वो चमन की हवाओं जैसा है
ख़ुश्बू ख़ुश्बू है महका महका है
उसके हाथों के लम्स का अहसास
ताज़ा कलियों के लम्स जैसा है
एक तो वो हसीं है ख़ाबों सा
उस पे हैरत कि दिल से मेरा है
वो मिला तो न जाने क्या होगा
जिसका एहसास इतना प्यारा है
शे'र कहने का फ़न नहीं आसां
ख़ुश्बुओं को पकड़ने जैसा है