भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब-ए-ग़म आर्ज़ूओं की फ़िरावानी नहीं जाती / सरवर आलम राज़ ‘सरवर’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब-ए-ग़म आरज़ूओं की फ़िरावानी नहीं जाती
दिल-ए-शोरीदा-खू की ख़ून-अफ़्शानी नहीं जाती!

न रोये इश्क़ के अन्जाम पर कोई ज़माने में
कि इस मंज़िल में अक़्ल-ओ-होश की मानी नहीं जाती!

जिधर भी देखिए ग़म और तमन्नाओं की यूरिश है
ख़ुदाया! क्यों मता-ए-ग़म की अरज़ानी नहीं जाती?

तकल्लुफ़ बर-तरफ़,कुछ तो सबब है, माजरा क्या है?
हमारी ही तिरी महफ़िल में क्यों मानी नही जाती?

चले आओ कि ख़ुद को देख लूँ ऐ दोस्त! मैं तुम में
बड़ी मुद्दत से मेरी शक़्ल पहचानी नहीं जाती!

किए जाता हूँ सज्दे आस्तान-ए-इश्क़ पर हर दम
भला हो दिल का,मेरी ख़ू-ए-ईमानी नहीं जाती!

हमें हस्ती की इस जादूगरी ने मार रख़्ख़ा है
परेशानी जो जाती है तो हैरानी नहीं जाती!

ताअज्जुब से निगाह-ए-लुत्फ़ का मुँह तक रहा है दिल
नए इस रूप में ज़ालिम ये पहचानी नहीं जाती!

उठा करती है क़ल्ब-ए-नातवाँ में हूक जो अक्सर
वो पहचानी तो जाती है, मगर जानी नहीं जाती

हुआ है रंज-ओ-ग़म से तंग तेरा क़ाफ़िया "सरवर"
ताअज्जुब है कि फिर भी ये ग़ज़ल-ख़्वानी नहीं जाती!