भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्द / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब्द अगर
कह सकते
अनकहा
तो रोज़-रोज़ 'सिसिफस' की तरह
न चढ़ना पड़ता
यह जीवन का पहाड़
रोज़-रोज़ न मुरझाता
चट्टान के सीने पर
खिला फूल
बटोरनी न पड़ती
रोज़-रोज़
खिड़की के काँच से कटी
धूप की
थिगलियां
दिन-ब-दिन
फीकी न पड़ती जाती
फ्रेम में जड़े होठों की मुस्कान

सुननी न पड़ती
छत की टीन को
प&जों से नोंचती
चिड़िया की मार्मिक पुकार
अपनी आर्तनाद में
डूबी संध्या
चील क्ई तरह
आ बैठती
मेरे कंधों पर
तब
उम्मीद भी होती
पहाड़ की तीखी चोटी की तरह
सूरज की छाती के आर-पार

शब्द क्यों झड़ जाते हैं
सूखे पत्तों की तरह
कहीं पहुंचने से पहले
या फिर
पहुंचकर भी
उगे से क्यों
रह जाते हैं।