भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर में साँप / 12 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय
Kavita Kosh से
साँप ने
आदमी केॅ जहर देने रहै उधार
मांगतै रहलै साँप बार-बार
आदमी आय तक
नै लौटलकै ओकर उधार
अनुवाद:
साँप ने
आदमी को जहर दिया उधार
माँगता रहा साँप बार-बार
आदमी ने आज तक
नहीं लौटाया उसका उधार