भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिशु का अचम्भा / वाल्ट ह्विटमैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुपचाप दाँतो तले
उँगली दबाकर मैं
जब अभी बच्चा था,

याद है,
सुनता था हर रविवार
पादरी को बात-बात में
प्रभु का नाम लेते,

कुछ ऐसे जैसे
प्रभु के दिन
यों बीतते हैं —
किसी व्यक्ति
या प्रभाव से
लड़ते-लड़ते!

1865

अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह