भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शीर्षकहीन / / एलैन कान / देवेश पथ सारिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं कभी नहीं चाहती थी
किसी और की होना
अपने अलावा

देखो, यह मैं हूॅं

इससे नफ़रत करती हूॅं मैं
और मेरा दिल भीग जाता है ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया