भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शोला-सा पेचो-ताब में देखा / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
शोला-सा पेचो-ताब में देखा
जाने क्या इजतिराब में देखा
गुलकदों के तिलिस्म भूल गये
वो तमाशा नक़ाब में देखा
आज हमने तमाम हुस्ने-बहार
एक बर्गे-गुलाब में देखा
सर खुले, पा-बरहना कोठे पर
रात उसे माहताब में देखा
फ़ुर्सते-मौसमे-निशात न पूछ
जैसे इक ख़्वाब ख़्वाब में देखा।