भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संक्रमण के इस दौर में / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
संक्रमण के इस दौर में
बदल गये हैं रिश्तों के समीकरण
आस्था, विश्वास की बात करने पर
हिकारत से देखते हैं लोग
अर्थ खोये शब्द
चमत्कार भी पैदा नहीं करते
कोई नहीं करता
सपनों की बातें
थक गया है आदमी
अपने को बचाने में
आतंक के अंधेरे में
जरूरी है
जलाए रखना
उम्मीद की
एक नन्ही - सी कन्दील