Last modified on 8 दिसम्बर 2023, at 21:46

सपने की मुश्किल / विहाग वैभव

मेरे सपने में एक नाव थी
जिस पर सवार होकर
मैं तुम्हें भगा ले जाता था

पर हर सपने की एक ही मुश्किल थी

किनारे लगने के पहले

नींद टूट जाती थी
नाव डूब जाती थी ।