भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफल कोशिश में / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


स्वर्ग तलाशते
रोज़-रोज़
सिरजती है नर्क
देखती है नर्क
भोगती है नर्क और
सिरजे हुए को / देखे हुए
भोगे हुए को
नकारने की
सफल कोशिश पर
हँसती है
विफलता पर
कुढ़ती है औरत