भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सफ़र सुहाना बना रहेगा / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
सफ़र सुहाना बना रहेगा
जो साथ तेरा सदा रहेगा।
अदब की राहों में गीत-कविता
ग़ज़ल से रिश्ता रहा करेगा।
न दिल को छोटा करो कभी भी
सदा ज़माना कहा करेगा।
विचार मन में जनम लिया जो
वही ग़ज़ल में बसा रहेगा।
अगर गये घर लगा के ताला
तो चोर घर में लगा रहेगा।
तेरी शहादत से क्रांति होगी
मशाल बिल्कुल जला रहेगा।