भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबको उड़ना कहाँ मयस्सर है / विजय किशोर मानव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबको उड़ना कहां मयस्सर है
जिसका आकाश उसकी के पर हैं

वो और हैं जो जीतते हैं दांव,
हम तो हर बार खेलते भर हैं

हादसा इससे बड़ा, नामुमकिन
एक तलवार है, झुके सर हैं

ज़रूर तह में खरोंचें हैं कहीं
जिस्म दिखते जो संगमरमर हैं

भीड़ रह-रह के बजाए ताली
मैं जमूरा, मेरी आंखें तर हैं