भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबब इतना है इस जिंदादिली का / अनुज ‘अब्र’
Kavita Kosh से
सबब इतना है इस जिंदादिली का
नहीं छोड़ा कोई मौका खुशी का
ज़रा शो कीजिये कमज़ोर ख़ुद को
तमाशा देखिये फिर आदमी का
जो ख़ुद ही दूसरे पर मुनहसिर है
बताओ क्या करे इस चाँदनी का
नदी झरना समन्दर धूप बारिश
यही तो फ़लसफ़ा है ज़िन्दगी का
नज़र आता है सहरा भी समन्दर
अजब आलम है अपनी तिश्नगी का
किसी के वास्ते है इश्क़ मज़हब
किसी के वास्ते जंजाल जी का
पिरोये शेर हैं कुछ यूँ ग़ज़ल में
हो जैसे काम साड़ी पर जरी का