भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समतल / मोहन राणा
Kavita Kosh से
ऊँचाईयाँ अनुपस्थित हैं यहाँ कि
देख सकता हूँ गोलार्द्ध के आर-पार
अपने को खड़ा एक मैदान के छोर पर पहली बार
देखते एक पवनचक्की को
पवनचक्की को मुझे देखते,
समतल विस्तार की
छुप जाती नगण्यता मेरी
10.11.1990 लाइडेन