भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
समय निकल जाता है झटपट,
समय कभी नहीं रुकता है ।
थक जाते हैं जीव जगत के,
समय कभी नहीं थकता है ।
समय की इज़्ज़त करना सीखें,
समय बड़ा बलवान है ।
जो समझेगा समय की कीमत,
जग में उसकी शान है ।।