भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय / विनोद शर्मा
Kavita Kosh से
क्या सृष्टि से पहले
शून्य के अतिरिक्त भी कुछ था?
ईश्वर या समय? पता नहीं।
और अगर समय था तो कहां से
शुरू हुई थी उसकी यात्रा?
और कौन था उसका साक्षी प्रारम्भ में?
समय पदार्थ नहीं
कल्पना या अहसास भी नहीं
गणना है सिर्फ,
जन्म, जरा, मृत्यु से
रचना और विनाश से बंधी
कब थमेगी यह गणना?
शायद कभी नहीं
क्योंकि प्रलय में सृष्टि के नष्ट होने पर
शुरू हो जाएगा दूसरा दौर
ओ समय
मैं तुझसे मुक्ति पाना चाहता हूं।