भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय के बाहर / शिवकुटी लाल वर्मा
Kavita Kosh से
समय मुझे
अपने से बाहर फेंक रहा है
ओह !
कैसा होता है
समय के बाहर फेंक दिया जाना ?
समय के बाहर जीना,
समय के बाहर ही
मर जाना ।