भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय विश्वास का / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
डूब ही जाता
समय विश्वास का
हाथ में तिनका था
पूर्वाभास का
बेपरों की उड़ रही जो
किंवदंती है
कर्ण की सारी कथा में
व्यथा कुन्ती है
एक जीवन माह ज्यों
मलमास का
दोपहर तक ज़िन्दगी की शाम
अलसाई मिली
केक छल का काटने को
सोच की चमकी छुरी
झिलमिलाया जब सितारा आस का
कौन किसके पाश में है
शान्ति हो कि युद्ध
तोप से दहली दिशाएंँ
थरथराए बुद्ध
नाज था हमको
इसी वातास का।