भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सम्मान उन सभी का / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे पहले
शाही घराने के उस लाडले का सम्मान
जिसने शेष जीवन
कामगारों के साथ बिताने का कर लिया निश्चय

उन तानाशाहों का भी सम्मान
समय रहते जो चेत गये
और मान लिया कि उनके दिन
गिने-चुने हैं धरती पर

सम्मान नृपतंत्र के उन लाडलियों का
जिसने मेहनतकशों के साथ-साथ
पसीना बहाने का कर लिया संकल्प

उन बेगम-बांदी-रखैलों का भी सम्मान
जिसने हक-हकूक के लिए अंतत:
कर दिया प्रबंध
सुल्तानों की खलड़ियाँ उघेरने का

और चलते-चलते
उन हरामखोर दलालों का भी सम्मान
जिन्होंने मुगालते में रखा
हरवक्त हुक्मरानों को !