भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझ से
सवाल मत करो
मेरे दोस्त
मैं
सवालो से
बहुत डरता हूं
क्योंकि
मेरे पास
पहले से ही
बहुत से
भयानक सवाल
अनुत्तरित पड़े हैं।

सवालों में
बहुत आंच होती है
बस
इसी आंच के संग्रह से
मैं बहुत डरता हूं।