भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सवाल उठाना मना है / नूपुर अशोक
Kavita Kosh से
यहाँ सवाल मत उठाना,
सवाल उठाते ही यहाँ लोग
चौखटे में जड़ कर
किसी कील पर टाँग दिए जाते हैं।
क्योंकि धर्म को सवालों से नफ़रत है
और तस्वीरें कभी सवाल नहीं पूछतीं,
सिर्फ बुत की तरह टँगी रहती हैं
और चलती रहती है
धर्म की दुकान-
बदलते हुए साइन बोर्डों के तले।