भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहज जीवन के संकेत / लोरना गूडिसन / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक लाल कपड़ा
बँधा है
उसके माथे पर
और वह जानता है
कि वह अब
साफ़ हो रही है
चन्द्रमा के
ज्वार के साथ

तह किए सफ़ेद रुमाल से
ढँकी हुई है
उसकी योनि
मृत्यु के समय
संकेत है इस बात का
कि आत्माओं का हस्तक्षेप होता है
हर उस काम में
जो वह अपने गोश्त के साथ करती है

ग़रीब आदमी
पहनता है नए दस्ताने
अपने विवाह के अवसर पर
और इस तरह बताता है
कि उसके हाथ
साफ़ हैं
फिर से जीवन की
नई शुरूआत करने के लिए

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

लीजिए, अब यही कविता अँग्रेज़ी में पढ़ें

Signals from the Simple Life

A red cloth
tight around
her brow
and he knows
she is being
cleansed now
by the tides
of the moon.

White napkin
folded
over her sex
at death
is signal
to interfering spirits
she is done
with the ways of the flesh.

A poor man
wears new gloves
on his wedding day,
to say
his hands
are clean.
This is
his new beginning.