Last modified on 13 जनवरी 2021, at 23:20

साँझ - 2 / अनिता मंडा

जले ढीबरी
बंद दरवाज़े में
नीचे से झाँके
रोशनी की लकीर
ज्यों बैठा हो फ़कीर
ऐसे ही क्षितिज तले
सूरज गया है अभी-अभी।