भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साधुवाद / प्रेमशंकर शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने मान से सहेज कर रखा है तुमने बड़ी झील
पीर शाह अली शाह का तकिया
लहरें भी उस माटी को
इज़्ज़त से छूती हैं

धन्‍यवाद कहता हूँ
उन परिन्‍दों को
तकिए के पास के पेड़ों पर जिनका बसेरा है
और वे जब-तब रोचक जल-गीत
गाती रहती हैं

साधुवाद !
उस टापू की हरियाली को
हरहमेश जो इंसानियत को दुआ देती रहती है