भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सावनी उजास / महेश उपाध्याय
Kavita Kosh से
हाथों में फूल ले कपास के
स्वर झूले सावनी उजास के
पागल-सी चल पड़ी हवाएँ
मन्द कभी तेज़
झूल रही दूर तक दिशाएँ
यादों की चाँदनी सहेज
झीनी बौछार में नहाए
फिर नंगे खेत
सरिता के आस-पास के
स्वर झूमे सावनी उजास के ।