भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिर्फ एक शब्द / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने पैरों के नीचे की
ज़मीन छोड़ कर
वह
आसमान में
बहुत ऊँचा उड़ रहा था

कोई भी तीर
उसको बेंध् नहीं था सकता
कोई भी गोली
उसको छलनी नहीं थी कर सकती
कोई भी गुलेल
उस तक मार नहीं थी करती

लेकिन किसी ने
उसको सिर्फ
‘एक शब्द’ ही कहा
कि वह परकटे पक्षी की तरह
लड़खड़ाता
तिलमिलाता

ज़मीन पर आ गिरा...।