भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिर्फ दोपहर नाम / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
नये बेकार सभी संयोग
वहीं के वहीं हम लोग
हुआ यदि समय कभी अनुकूल
सभी अनुरोध गये हम भूल
झुकाया माथ बढ़ाया हाथ
अधर तक किन्तु न आई बात।
किसी की सुबह किसी की शाम
सिर्फ दोपहर हमारे नाम
कहां तक धूप ओढ़ कर चलें
कहां तक रेत बदन पर मलें?
मरुस्थल कभी न देगा छाँह
भले ही लाख करें सहयोग
किसी ने हमें बनाया सेतु
किसी ने हमें बनाया केतु
किसी ने छाप सुनहरे शब्द
कहा-लो, बदल गया प्रारब्ध।
शास्त्र ने कभी, शब्द ने कभी
हमारा किया सदा उपयोग
वचन तो कई उन्होंने दिये
न पूरे किये किन्तु किसलिए?
सजाया गया थाल तो नया
न भोजन किन्तु परोसा गया।
न कोई निकल सका निष्कर्ष
बिठाये गये कई आयोग
वहीं के वहीं रहे हम लोग।