भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुंदर बनाते हैं दिन को / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
सुन्दर बनाते हैं दिन को
जवान नदी के नितम्ब
धूप में खुले पाषाणी
चिकने सुडौल
देखता हूँ जिनको मैं
घंटों सहलाता हूँ
जिनको मैं।
रचनाकाल: ०९-०१-१९६१