भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुंदर सँवरी नार / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सहज सादगी सुंदर सँवरी नार ।
मोहक-मानस मंजुल-मुख शृंगार ।

सुमुखि सलोनी सजनी तू सौगात,
लहर लास्य ले अधर गुलाबी सार ।

तिरछी भौंहे कजरारी अनजान,
'मुग्धे' ! तेरे नयना लगें कटार ।

कंचन-काया मदमाती-मुस्कान,
माथे-बेंदी माँग-सजा गल-हार ।

नथ नकबेसर झूलत झुमका गाल,
कंगन-चूड़ी हिना-सजी अविकार ।

मनहर जस चंद्रिका लजाये रात,
मदन-मोहिनी गजब करे अभिसार ।

प्रेम नयन लगती जैसे नव छंद,
लगे चुलबुली दर्पण हस्त निहार ।