Last modified on 30 अक्टूबर 2017, at 13:35

सुनो सरला / कुमार रवींद्र

सुनो, सरला
गीत यह अंतिम हमारा
 
जब हवाएँ आएँ कल
उनको सुनाना
जो सुनाया था हमें पहली दफ़ा
वह गान गाना
 
याद करना
पर्व जो हमने रचा था
                 कल कुँआरा
 
याद कर हमको
कभी आहें न भरना
आयें पतझर
उन्हें भी हँसकर, सखी
मधुमास करना
 
यही सच है
मिलेंगे अगले जनम में
                    हम दुबारा
 
नेह का हमने बनाया
एक है घर
जा रहा हूँ मैं तुम्हारी
छुवन मीठी साथ लेकर
 
पल मिले
हमको अनूठे -
कोई मीठा-कोई खारा