भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज लगे आग का गोला / हरि मृदुल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज लगे आग का गोला
चंदा लगे कटोरी,
सूरज किरनें पीला सोना
लगे चाँदनी गोरी।
बड़ा अनोखा इंद्रधनुष है
सतरंगा चमकीला,
गोल-गोल कुछ झुका-झुका-सा
रंग-बिरंगा टीला।
ये पतंग है कैसी जिसकी
दीख पड़े ना डोरी!
आसमान में पंछी उड़ते
ऐसे साँझ-सवेरे,
लटक रही हो रस्सी जैसे
घर के ऊपर मेरे।
करे न कोई आपाधापी
करे न जोरा-जोरी!
कभी-कभी बादल आ जाते
जैसे धुनी रुई,
किसने धुना, कौन बतलाए
बातें हवा हुईं।
कौन बुलाता, कौन भेजता
इनको चोरी-चोरी!